जीवनसाथी
बड़ा अनमोल है साथ आपका,
आप साथ हो तो डर किस बात का,
बस आप खुश रहे।
चाहे हम मिट जाए।
हम भी तो आपके है।
और आप भी हमारे ही हो।
आप के आंसू मेरे,
मेरे सारे सुख आपके,
जीवन का आधार हो आप,
मेरी ही आवाज हो आप,
मेरा ही वर्चस्व हो आप,
आपकी ही काया हूं मै,
आप पति परमेश्वर हो,
तो आपकी ही देवी हूं मै,
आप मेरे जीवन साथी,
हो तो आपकी की,
जीवन संगिनी हुं मैं,
जीवन संगिनी हुं मैं।।
अलका कुमारी
0 Comments