बुरे पथ पर मत जाना
सब तो पाना चाहते हैं।
अपनी मंजिलों को,
हां आए है इस जग में,
तो जाना भी मुमकिन है।
कर जाओ ऐसा तुम के,
सदियो तक याद रहो।
हां मत चुभना कांटा बनकर,
अच्छे नाम से जाने जाना।
हो जो कोई भी मुशिकिल तो,
बुरे पथ पर मत जाना।
बुरे पथ पर मत जाना।।
अलका कुमारी
0 Comments