आँखों के आंसू
आंखों के आंसू भी बहुत
कुछ बयान करते है
कभी खुशी में बहते है
तो कभी गम में रोते है
कोई क्या जाने मोल
मुदत के बाद मिली खुशी का
कीमत तो वो ही जाने
जिसको मुदत बाद खुशी नसीब होती है
गम के आंसू तो छोटी छोटी
बात पर छलक जाते है
खुशी के आंसू तो मुदतो के इंतजार के बाद अपनी उस मंजिल को पाकर बरस ही जाते है
अल्का कुमारी
0 Comments