बाबुल तेरी बिटिया

 बाबुल तेरी बिटिया

पराई पराई हाय क्यों में पराई
हो रब्बा तुने क्यों ये रीत बनाई
पराई पराई हाय क्यों में पराई
हो रब्बा तुने क्यों ये रीत बनाई
दिल करता था मेरा मैं
खेडा थोड़ा हौर अपने 
बाबुल के अंगना,अंगना में हौर
दिल करता था मेरा मैं 
खेड़ा थोड़ा हौर अपने 
बाबुल के अंगना 
अंगना में हौर 

बाबुल तेरी बिटिया हूं लाडो तेरी मै
मुझको न तू भेज पराए घर में वे 

में तो तेरी वहीं नन्ही सी परी हूं हां
जो तेरे आंगन में चलना सीखी थी ना

मुझको न कर मां तू अपने आंचल से दूर 
रो दूंगी में इतना तू हो जाएगी मजबूर

मुझको न कर मां तू अपने आंचल से दूर 
रो दूंगी में इतना तू हो जाएगी मजबूर

मुझको न कर मां तू अपने आंचल से दूर 
रो दूंगी में इतना तू हो जाएगी मजबूर

मां तू न समझेगी तो समझेगा कोन और
मां मुझको अपने सीने में छुपा ले तू
 
मां तू न समझेगी तो समझेगा कोन और
मां मुझको अपने सीने में छुपा ले तू

ओ भैया मुझको मत
भेज पराए घर में हो 
ओ भैया मुझको मत
भेज पराए घर में हो 
तेरी बहना हूं में भैया 
तेरी राखी की डोर
तेरी राखी की डोर
तेरी राखी की डोर
तेरी राखी की डोर
          
                     अलका कुमारी 

Post a Comment

0 Comments